Random Video

Indian Railway: Supreme Court के आदेश का उल्लंघन कर Workers से वसूला करोड़ों ! | वनइंडिया हिंदी

2020-09-02 37 Dailymotion

When the pressure started increasing, the government ran some labor special trains. On which the Supreme Court had ordered that the railways should not take rent from these laborers, along with them. Actually the news website, The Wire, from the railway Information was sought through RTI. Based on the same information provided by the railway.

लॉकडाउन के बाद पूरे देश से प्रवासी मजदूर अपने घरों की ओर लौटन लगे. शुरुआती समय में रेलवे या सरकार ने उन्हें घर वापस जाने के लिए कोई खास प्रबंध नहीं की. लेकिन जब दबाव बढ़ने लगा तो सरकार ने कुछ श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलाई. जिसपर सुप्रीम कोर्ट का आदेश था कि रेलवे इन मजदूरों से किराया नहीं ले, साथ ही उन्हें खाने-पीने का भी प्रबंध करे. लेकिन एक आरटीआई से खुलासा हुआ है कि रेलवे ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन नहीं किया. दरअसल न्यूज वेबसाइट द वायर ने रेलवे से आरटीआई के जरिए सूचना मांगी थी. रेलवे द्वारा दिए गए उसी सूचना के आधार पर द वायर ने ये खुलासा किया है.

#IndianRailways #MigrantWorkers #Trainticket #OneindiaHindi